सुलतानपुरः जिले में कर्बला की सार्वजनिक जमीनों पर भू माफियाओं की नजर है. इसी से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप है कि नगर कोतवाली पुलिस भू माफियाओं का साथ दे रही है.
सुलतानपुर : कर्बला पर भू माफियाओं की नजर, ग्रामीणों का एसपी कार्यालय में प्रदर्शन - sultanpur news in hindi
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के कर्बला की भूमि पर भू माफिया की नजर है. इससे नाराज ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का कहना है कि कर्बला की जमीन पर किसी भी दशा में अतिक्रमण नहीं होना चाहिए.
ग्रामीण अशोक सिंह बिसेन का कहना है कि सुलतानपुर कुड़वार रोड पर बहुत पुराना कर्बला है. यहां 3 गांवों के लोग ताजिया दफन करते हैं. कर्बला की देखरेख करने वाले इसरार भाई को पुलिस ने कोतवाली नगर में बंद कर दिया है. भू माफिया कर्बला की जमीन को कब्जा कर लेना चाहते हैं. इसी संदर्भ में हम लोग पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने आए हैं. उप जिलाधिकारी सदर की तरफ से स्थगन आदेश जारी हुआ है. बावजूद पुलिस अन्यायपूर्ण कार्रवाई कर रही है. हम लोग पुलिस अधीक्षक से मिले हैं, उन्होंने हमें न्याय का आश्वासन दिया है.