सुलतानपुर: गोसाईगंज थाना क्षेत्र के तिलवाड़ा गांव के पुरुष और महिलाएं सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचीं और प्रदर्शन किया. इनका कहना है कि दबंगों के उत्पीड़न और अफसरों के असहयोग से परेशान हैं. कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. गांव के कुछ दबंग लाइट को जाने नहीं दे रहे हैं, इसलिए इन लोगों ने एसपी को ज्ञापन सौंपा.
दबंग नहीं जाने दे रहे बिजली के तार
उपभोक्ता तारावती ने बताया कि गांव में दो साल पूर्व कनेक्शन हुआ और एक साल पहले खंबे लगे, लेकिन आज तक बिजली नहीं पहुंची. गांव के कुछ दबंग किस्म के लोग हैं, जो कनेक्शन का तार नहीं जाने दे रहे हैं. खंभा नहीं लगने दे रहे हैं. उनका कहना है कि खेत हमारा है.