सुलतानपुर:कागजों में तो पंचायती राज विभाग ने स्वच्छ भारत मिशन को शत-प्रतिशत सफल दिखा दिया है. पंचायती राज विभाग के अनुसार, शौचालय से गांव संतृप्त हो गए हैं, प्रधानमंत्री आवास योजना से बेघर लोगों को लाभान्वित कर दिया गया है, रोजगार की दिशा में योजनाएं परवान चढ़ रही हैं, लेकिन इनकी हकीकत सिर्फ फाइलों में ही सीमित हैं. इनका हकीकत से कोई भी लेना-देना नहीं है.
ईटीवी भारत दिखा रहा सुरौली की असल तस्वीर
जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर जयसिंहपुर तहसील की सिरौली ग्राम पंचायत है. जहां पर बीते 5 वर्ष के दौरान 5 करोड़ से अधिक रुपये विकास कार्यों के लिए खर्च किए जा चुके हैं. मनरेगा योजना से मजदूरों और बेरोजगारों को लाभान्वित किया गया है. सभी घरों में शौचालय बनाने के दावे किए जा रहे हैं, लेकिन अभी भी यहां खुले में शौच जाने के लिए ग्रामीण मजबूर हैं.
घर गिरा, फिर भी नहीं मिला प्रधानमंत्री आवास
ग्रामीण किरण कहती हैं कि उनकी शादी को 7 साल हो चुके हैं. अभी तक न तो शौचालय मिला है और न ही प्रधानमंत्री आवास. उन्हें कृषि योजना का लाभ भी नहीं मिला है. वो लोग बस किसी तरह गुजर-बसर कर रहे हैं. सरिता ने बताया कि उनका पुराना घर गिर रहा है, उसके बाद भी उन्हें शौचालय और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला है.