उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय, रास्ता बनवाने की लगाई गुहार

यूपी के सुलतानपुर जिले में निर्माणाधीन सार्वजनिक रास्ते पर दबंगों द्वारा निर्माण रोकने का मामला सामने आया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत की है.

etv bharat
ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय.

By

Published : Jan 22, 2020, 12:35 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 1:17 PM IST

सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में दबंग खुलेआम कानून व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं. मामला गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है, जहां ग्राम प्रधान की तरफ से सार्वजनिक रास्ता बनवाया जा रहा है. इस निर्माण को गांव के कुछ दबंग किस्म के लोगों ने रुकवा दिया, जिससे नाराज ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत की है.

ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय.
  • मामला जयसिंहपुर तहसील के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के इमलिया गांव का है.
  • यहां ग्राम प्रधान की तरफ से सार्वजनिक रास्ते पर खड़ंजा बनवाया जा रहा है.
  • गांव के दबंग किस्म के लोग इस पर रास्ता बनने से रोक रहे हैं.
  • इससे नाराज ग्रामीणों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी कार्यालय में की है.
  • ग्रामीणों का कहना है कि थाने से कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है, वहीं पुलिस का कहना है कि हमारे विभाग का मामला नहीं है.

नाराज ग्रामीणों का कहना है कि थानों पर सुनवाई नहीं हो रही है और अफसर मामलों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. स्थानीय राजस्व अधिकारी और पुलिस के सहयोग नहीं करने से तहसील स्तर पर मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही है. वहीं ग्रामीणों की मानें तो स्थानीय तहसील स्तर और थाने स्तर पर मामलों की सुनवाई नहीं की जा रही है.

Last Updated : Jan 22, 2020, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details