सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र में मोबाइल छीनकर भाग रहे लुटेरों को ग्रामीणों ने खंभे में बांधकर जमकर पीटा. इस दौरान लुटेरे ग्रामीणों से रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी और खंभे में रस्सी के सहारे बांधकर जमकर पीटा. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, मामला सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के लोकनाथपुर गांव का है. राहुल नगर-दोस्तपुर संपर्क मार्ग पर लोकनाथपुर गांव के पास दो लुटेरे ग्रामीणों के पास पहुंचे और अपने घर वालों के बीमार होने का बहाना बताकर फोन करने के लिए मोबाइल मांगने लगे. बीमारी की बात सुनकर ग्रामीण पसीझ गए और फोन करने के लिए मोबाइल लुटेरों को दे दिया. इसी बीच ग्रामीणों को झांसा देकर दोनों लुटेरे भागने लगे. लुटेरों को भागता देख ग्रामीणों ने उन्हें दौड़ा लिया और गोल्हनपारा गांव के पास दोनों को पकड़ लिया.
इस दौरान सड़क किनारे लगे खंभों में रस्सी के सहारे ग्रामीणों ने दोनों लुटेरों को बांधकर जमकर पीटा. आसपास से निकल रहे राहगीरों ने भी लुटेरों की जमकर पिटाई की. लुटेरे ग्रामीणों से रहम की भीख मांगते रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनकी एक नहीं सुनी. इसी बीच ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को सूचना दी. जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी कादीपुर डॉ. कृष्णकांत सरोज के निर्देश पर थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त करा कर दोनों लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार लुटेरों का नाम संदीप यादव पुत्र सभा राज निवासी नारा मधईपुर और सर्वेश गौतम पुत्र श्याम बिहारी निवासी संहगिया थाना दोस्तपुर है. क्षेत्राधिकारी डॉ. कृष्णकांत सरोज ने बताया कि संदीप यादव और सर्वेश गौतम नाम के दो लुटेरों द्वारा मोबाइल छीनकर भागने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को गिरफ्तार कर लिया. दोस्तपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.