सुलतानपुर : जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गांव में आग लगने पर घंटों तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की.
- जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर मझना गांव की है घटना.
- यहां दोपहर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई.
- थोड़ी ही देर में कई खेत आग की चपेट में आ गए.
- ग्रामीणों ने बालू और पानी से आग बुझाने का किया प्रयास.
- काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
- आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, पुलिस को भी सूचना दी.
- काफी देर तक फायर ब्रिग्रेड नहीं पहुंची.
- डायल 100 की गाड़ी पहुंचने तक भारी नुकसान हो चुका था.
- आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 100 के चालक की पिटाई कर दी.
- सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा.