उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर : ग्रामीणों ने डायल 100 टीम पर किया हमला - crime news

बुधवार को जिला पुलिस की डायल 100 सेवा पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना में एक पुलिसकर्मी बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. मामले में ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर किया हमला

By

Published : May 8, 2019, 4:34 PM IST

सुलतानपुर : जनपद के धम्मौर थाना क्षेत्र में बुधवार को एक गांव में आग लगने पर घंटों तक दमकल की गाड़ी नहीं पहुंची. इससे गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. साथ ही पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की.

ग्रामीणों ने किया पुलिस पर किया हमला
क्या है पूरा मामला
  • जिला मुख्यालय से 15 किमी. दूर मझना गांव की है घटना.
  • यहां दोपहर में गेहूं के खेतों में अचानक आग लग गई.
  • थोड़ी ही देर में कई खेत आग की चपेट में आ गए.
  • ग्रामीणों ने बालू और पानी से आग बुझाने का किया प्रयास.
  • काफी मशक्कत के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
  • आनन-फानन में दमकल को सूचना दी गई, पुलिस को भी सूचना दी.
  • काफी देर तक फायर ब्रिग्रेड नहीं पहुंची.
  • डायल 100 की गाड़ी पहुंचने तक भारी नुकसान हो चुका था.
  • आक्रोशित ग्रामीणों ने डायल 100 के चालक की पिटाई कर दी.
  • सूचना पाकर पुलिस बल मौके पर पहुंचा, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल भेजा.

कंट्रोल रूम को आग की सूचना मिली थी जिस पर डायल 100 मौके पर पहुंची. दमकल वाहन समय पर नहीं पहुंचा तो ग्रामीणों ने पुलिस वाहन पर हमला कर दिया. वाहन क्षतिग्रस्त हुआ है. पुलिसकर्मी का इलाज किया जा रहा है. ग्रामीणों के खिलाफ धम्मौर थाना में अभियोग पंजीकृत करा दिया गया है.

-शिवराज, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)

ABOUT THE AUTHOR

...view details