सुलतानपुर:जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में बदमाश को पकड़ने गई एसओजी टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. सिविल ड्रेस में गांव के अंदर पहुंचने पर ग्रामीणों ने डकैत समझकर एसओजी टीम की गाड़ी में तोड़फोड़ की. वहीं मौके का फायदा उठाकर 25 हजार का इनामी बदमाश फरार हो गया. सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस की मदद से एसओजी टीम को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया गया. इसके बाद स्थानीय पुलिस और एसओजी ने मिलकर दोबारा तलाश कर इनामी अपराधी को पकड़ लिया.
सुलतानपुर: एसओजी टीम पर हमला, वाहन में तोड़फोड़
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में इनामी बदमाश को पकड़ने गई एसओजी टीम को डकैत समझकर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. लाठी-डंडों से वाहन में तोड़फोड़ की, वहीं मौके का फायदा उठाकर बदमाश फरार हो गया.
एसओजी टीम पर हमला
मंगलवार की दोपहर गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में लखनऊ की एसओजी टीम पांच सदस्यों के साथ सुलतानपुर पहुंची. यहां लूट और हमले के मामले में फरार अभियुक्त वारिस अली पुत्र मोहम्मद शफी छिपा हुआ था. आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित था. एसओजी टीम ने इस बदमाश को पकड़ने की योजना बनाई थी. इसी बीच ग्रामीणों को गांव में डकैत आने की अफवाह मिली. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसओजी टीम पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया.
25000 का इनामी बदमाश वारिस अली गोसाईगंज थाना क्षेत्र के मूंगर गांव में छिपा था, उसे पकड़ने के लिए एसओजी टीम आई थी. जिसको ग्रामीणों ने बदमाश समझकर हमला कर दिया.
जयसिंहपुर दलबीर सिंह, क्षेत्राधिकारी