सुलतानपुर:लॉकडाउन में लोगों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ न हो, इसका योगी सरकार बड़ा ख्याल रख रही है. सरकार ने अधिकारियों को फरमान दिया है कि वे लॉकडाउन के दौरान सभी गांव का पड़ताल करें और जहां खाद्यान की जरुरत हो, वहां अधिकारी खाद्यान पहुंचाएं, लेकिन अधिकारी है कि पात्रता सूची की लकीर को छोड़ने को तैयार ही नहीं, ऐसे में जरूरत की खाद्य सामग्रियों के लिए नागरिक हलकान और भी परेशान हैं. प्रशासन की इस कमी की भरपाई स्थानीय समाज सेवियों के जरिए किया जा रहा है. नमूने के तौर पर जयसिंहपुर तहसील के सलाहपुर गांव के लोगों ने सरकारी मदद मिलने से साफ इंकार किया है.
ईटीवी भारत अधिकारियों के रवैये की जांच के लिए जयसिंहपुर तहसील पहुंचा, जहां ग्रामीणों ने बताया कि इस मुसीबत की घड़ी में उन्हें किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है.
सरकारी व्यवस्था से ग्रामीण नाराज
ग्रामीण विजय कुमार ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है. जिला पंचायत सदस्य की तरफ से राशन पहुंचाया जा रहा है, इससे पहले लंच भी दिया जा रहा था. उन्हें प्रशासन की तरफ जसे कुछ नहीं मिल रहा है.