सुलतानपुर: जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के छतौना गांव में पूर्व में राशन कोटे का चयन हो चुका है. राशन कोटे के आवंटन में लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों की मौजूदगी में कोटे चयन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर सरकार के ने नियम कायदों को तार-तार कर दिया. अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर दोबारा बाहुबली, धन बली, को कोटा आवंटित कर दिया गया.
मोहम्मद शाहिद खान ग्राम प्रधान ने बताया कि अफसर पहले से ही पुराने कोटेदार के पक्ष में थे. हमें मौका नहीं दिया गया और दोबारा आरोपी कोटेदार को निर्विरोध चयनित कोटेदार के तौर पर घोषित कर दिया गया. हमें बताया गया कि आज जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराइए.