उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: राशन कोटे के आवंटन में पक्षपात से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी - selection of unopposed kotaker

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में राशन कोटे के आवंटन में पक्षपात किये जाने को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट में जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना है कि हमें मौका नहीं दिया गया और दोबारा कोटेदार को निर्विरोध चयनित कर लिया.

etv bharat
राशन कोटे के आवंटन में पक्षपात से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी.

By

Published : Dec 13, 2019, 4:41 PM IST

सुलतानपुर: जिले के लंभुआ तहसील क्षेत्र के छतौना गांव में पूर्व में राशन कोटे का चयन हो चुका है. राशन कोटे के आवंटन में लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में जमकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना है कि अफसरों की मौजूदगी में कोटे चयन की प्रक्रिया शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर सरकार के ने नियम कायदों को तार-तार कर दिया. अफसरों की आंखों में धूल झोंक कर दोबारा बाहुबली, धन बली, को कोटा आवंटित कर दिया गया.

राशन कोटे के आवंटन में पक्षपात से नाराज ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में की नारेबाजी.

मोहम्मद शाहिद खान ग्राम प्रधान ने बताया कि अफसर पहले से ही पुराने कोटेदार के पक्ष में थे. हमें मौका नहीं दिया गया और दोबारा आरोपी कोटेदार को निर्विरोध चयनित कोटेदार के तौर पर घोषित कर दिया गया. हमें बताया गया कि आज जिलाधिकारी से मिलकर अपनी समस्या से अवगत कराइए.

जानें पूर्व प्रधान ने क्या कहा
पूर्व प्रधान अकरम कहते हैं कि निष्पक्ष चुनाव की मांग करने के लिए ग्रामीण एकत्र होकर जिलाधिकारी के यहां आए हैं. आवेदक नाज बानो को प्रपत्र नहीं मिलने की बात कहते को प्रपत्र नहीं मिलने की बात कहते हुए खारिज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें- संस्कृत यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह, मेडल पाकर खिले छात्रों के चेहरे

जिलापूर्ति अधिकारी अभय सिंह कहते हैं कि छतौना ग्राम पंचायत में कोटे के चयन का चुनाव होना था. कोटा के चयन की कार्रवाई की भी गई, लेकिन कुछ लोग असंतुष्ट हैं. विभिन्न मंचों के जरिए जिलाधिकारी से शिकायत की गई है. मामले में कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details