सुलतानपुर:जनपद में लक्ष्मणपुर ग्राम के पूर्व प्रधान के बेटे का शव शहर के किनारे बरामद हुआ. कनपटी के पास गोली लगने के निशान मिले हैं. पुलिस के जांच कर रही है कि यह घटना है या आत्महत्या.
कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मणपुर ग्राम पंचायत निवासी पूर्व प्रधान शिव प्रसाद यादव उर्फ सुशील यादव का बड़ा बेटा विकास यादव(26) मंगलवार शाम से लापता था. बुधवार को ग्रामीणों ने विकास के शव को शारदा सहायक खंड की नहर के किनारे पड़ा देखा. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों ने देखा की विकास की कनपटी पर गोली लगने का निशान है. वहीं विकास के शव के पास 315 बोर का तमंचा पड़ा मिला. मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक रमेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कादीपुर सहित कई थानों की फोर्स स्थिति का आकलन करने में जुट गई.
अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉयड को घटना की गहनता से जांच करने के लिए लगाया गया. हृदय विदारक घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतक विकास के पिता सुशील इस मामले में कुछ बोल नहीं पा रहे हैं. पुलिस ने विकास की मृत्यु का कारण संदिग्ध मानते हुए लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
यह भी पढ़ें:घरेलू सामान लेने निकले प्रौढ़ की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे मिला खोखा और शव
पूर्व प्रधान के लापता बेटे का शव नहर के किनारे मिला, कनपटी पर गोली के निशान - युवक का शव नहर पर मिला
सुलतानपुर में पूर्व प्रधान के लापता बेटे का शव घर से 100 मीटर दूर नहर के किनारे पड़ा मिला. शव की कनपटी पर गोली के निशान मिले हैं.
जेब से मिला सुसाइड नोट:फिलहाल फोरेंसिक टीम की जांच में मृतक विकास यादव की जेब से मिले सुसाइड नोट मिलने से घटना में नया मोड़ आ गया है. पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं की जांच में लग गई है. पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने बताया कि मृतक की कनपटी पर गोली के निशान मिले हैं और मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद हुआ है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या, नहर किनारे मिला शव