सुलतानपुर: जनपद के जयसिंहपुर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय डिहवा में बुधवार को जिलाधिकारी रवीश गुप्ता और सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) अतुल वत्स आकस्मिक निरीक्षण पर पहुंचे. इस दौरान डीएम शिक्षक की भूमिका में नजर आए. उन्होंने कक्षा में बच्चों से अंग्रेजी और गणित के सवाल ब्लैक बोर्ड पर लिखकर हल करने कहा. साथ ही ब्लैक बोर्ड पर I Love My India, लिख बच्चों से इसका मतबल भी पूछा. जिसपर एक बच्ची ने जवाब दिया हम India से प्यार करते हैं. इस पर DM ने कहा, नहीं बेटा इसका मतलब हम अपने भारत से प्यार करते हैं. डीएम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
I Love My India का पाठ पढ़ाते डीएम का वीडियो वायरल यह भी पढ़ें- सुलतानपुर में बैंक कर्मचारी से पौने दो लाख रुपये की लूट
डीएम रवीश गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, क्लास रूम, पठन-पाठन, साफ-सफाई, फर्नीचर, रसोई आदि का जायजा लिया. साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मिड डे मील रोस्टर के अनुसार बच्चों को खाना नियमित रूप से उपलब्ध कराना और स्कूल परिसर और क्लारूम की साफ-सफाई पर ध्यान दिया जाए.
जिलाधिकारी ने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को सामाजिक और खेलकूद का भी ज्ञान दिया जाए ताकि वह हर क्षेत्र की जानकारी हासिल कर सकें, क्योंकि शिक्षक का ही दायित्व है कि वह बच्चों को हर परिस्थिति से लड़ना सिखाएं. बच्चों में वह काबिलियत होना चाहिए, जिससे वह हर चुनौती का सामना करने के लिए तैयार और हौसले से भरपूर रहें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप