सुलतानपुर: जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र में आगजनी-मारपीट के मामले में प्रभावी कार्रवाई नहीं होने पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर गुस्से का इजहार किया. विहिप के जिलाध्यक्ष नागेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है. ऐसे गंभीर मामले में विधि सम्मत सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पूरा मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के मनियारपुर गांव से जुड़ा हुआ है. जहां पर बीते 28 जून को राम नाथ मौर्य अपने घर से दूध लेकर दुकान पर जा रहे थे. रास्ते में कुछ लोगों ने उन्हें रोका और मारा-पीटा. गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद पीड़ित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे.