उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में टूटी पटरी से गुजरी वरुणा एक्सप्रेस, बड़ा हादसा टला - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में रेल अधिकारियों की लापरवाही एक बार फिर सामने आई है. जब वरुणा एक्सप्रेस को सुलतानपुर से रवाना किया गया. यह यात्री गाड़ी बंधुआ कला से शिवनगर के बीच टूटी पटरी से गुजार दी गई.

etv bharat
सुलतानपुर में टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.

By

Published : Feb 18, 2020, 10:36 AM IST

सुलतानपुर: वाराणसी-कानपुर के बीच चलने वाली दैनिक यात्री गाड़ी वरुणा एक्सप्रेस को टूटी पटरी से गुजार दिया गया. इसके बाद जब इसी ट्रैक पर मेमो गुजर रही थी तभी चालक को पटरी के टूटे होने का अंदेशा हुआ तो उसने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोका.

टूटी पटरी से गुजरी ट्रेन.
पूरा मामला लखनऊ वाराणसी वाया सुलतानपुर रेल खंड से जुड़ा हुआ है, जहां पर अपने निर्धारित समय से चल रही वरुणा एक्सप्रेस को सुल्तानपुर से रवाना किया गया. यह गाड़ी वरुणा एक्सप्रेस बंधुआ कला से शिवनगर के बीच टूटी पटरी से गुजार दी गई. जांच-पड़ताल के दौरान पटरी को क्रैक पाया गया, जिससे एक घंटे तक लखनऊ-वाराणसी रेल खंड पर रेल संचालन बाधित रहा.

इसे भी पढ़ें:-योगी सरकार आज पेश करेगी अपना चौथा बजट

रेलवे ट्रैक में दरार की सूचना पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इंजीनियरों की टीम मौके पर रवाना हुई. रेल पथ को फौरी तकनीकी उपचार के बाद रेलखंड से मेमो को गुजारा गया. इसके बाद रेल पटरी पर काशन लगा दिया गया है. इसके जरिए धीमी गति से यात्री और माल गाड़ियों को चलाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details