सुलतानपुर: लेखपालों की जिद पर भड़के अफसर, बोले- काम नहीं तो दाम नहीं
यूपी के सुलतानपुर में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ का आंदोलन तेज हो गया है. लेखपालों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. वहीं प्रशासन ने इसके खिलाफ नोटिस जारी किया है.
लेखपाल संघ का आंदोलन तेज.
सुलतानपुर:उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ और प्रशासनिक अधिकारी इस बार आमने सामने खड़े हो गए हैं. लेखपालों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा. वहीं दूसरी ओर उप जिलाधिकारी ने बताया कि इस मामले पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उप जिलाधिकारी का कहना है कि अगर लेखपाल काम नहीं करते हैं तो उन्हें सैलरी भी नहीं दी जाएगी. लेखपालों के लिए काम नहीं तो दाम नहीं की नोटिस जारी कर दी गई है.
लेखपाल लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलित हैं. लैपटॉप वितरण राज्य से कार्य से संबंधित संपादन के दौरान पेट्रोल खर्च समेत विभिन्न अपडेशन के कार्य मांग में शामिल हैं. इसके अलावा लेखपाल पदोन्नत की भी मांग करते आ रहे हैं. लेखपालों का कहना है कि उन्हें आश्वासन तो मिलता है, लेकिन शासनादेश जारी नहीं किया जाता है, जिसको लेकर लेखपाल इस बार आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं.
बाल हठ पर बैठे लेखपाल
लेखपाल संघ के महामंत्री राजेश श्रीवास्तव कहते हैं कि इस बार लेखपाल बाल हठ पर बैठ गए हैं. यानी जब तक शासनादेश जारी नहीं हो जाता है, हम अनशन नहीं खत्म करेंगे. कई बार मांगी की गई, आश्वासन मिलता है, लेकिन ठोस नतीजा नहीं आ पाता है.
लेखपालों के लिए नोटिस जारी
मामले पर उप जिलाधिकारी सदर रामजीलाल कहते हैं कि लेखपालों के खिलाफ नोटिस जारी की गई है. एस्मा के बावजूद हड़ताल करने के प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए काम नहीं तो दाम नहीं की कार्रवाई की जा रही है.