सुलतानपुरः जंक्शन से मुंबई और पुणे जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ के मद्देनजर सांसद मेनका गांधी ने इन यात्रियों को सहूलियत देने के लिए यूटीएस मशीन लगवाने का निर्णय लिया है. मेनका गांधी ने डीएआरएम से मांग की है कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ एक यूटीएस मशीन लगाई जाए, जिससे मुंबई और मेमो के यात्रियों को आराम से टिकट मिल सके. इसके जरिए सिर्फ जनरल टिकट (अनारक्षित) प्राप्त हो सकेगा.
टिकट के लिए पटरी पार करते हैं यात्री
सुलतानपुर जंक्शन पूर्वी और पश्चिमी दो छोर में बंटा हुआ है, पूर्वी छोर पर टिकट की व्यवस्था है, जबकि पश्चिमी छोर पर एक भी टिकट काउंटर नहीं है. इसकी वजह से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. कई यात्री रेल पटरी पार करते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है. अब प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ यूटीएस मशीन लग जाने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.