उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेनका गांधी की मुंबई यात्रियों को सौगात, सुलतानपुर जंक्शन पर लगेगी यूटीएस मशीन

सुलतानपुर से मुंबई जाने वाली साकेत एक्सप्रेस, लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस और सुल्तानपुर मेमो के यात्रियों के लिए मेनका गांधी ने सौगात दी है. इन यात्रियों को टिकट लेने के लिए स्टेशन के पूर्वी छोर पर ना जाना पड़े, इसके लिए अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. यह ऑनलाइन टिकट काउंटर 24 घंटे संचालित रहेगा.

By

Published : Dec 23, 2019, 12:08 PM IST

etv bharat
सुलतानपुर जंक्शन

सुलतानपुरः जंक्शन से मुंबई और पुणे जाने वाले यात्रियों की सर्वाधिक भीड़ के मद्देनजर सांसद मेनका गांधी ने इन यात्रियों को सहूलियत देने के लिए यूटीएस मशीन लगवाने का निर्णय लिया है. मेनका गांधी ने डीएआरएम से मांग की है कि जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ एक यूटीएस मशीन लगाई जाए, जिससे मुंबई और मेमो के यात्रियों को आराम से टिकट मिल सके. इसके जरिए सिर्फ जनरल टिकट (अनारक्षित) प्राप्त हो सकेगा.

सुलतानपुर जंक्शन पर लगेगी यूटीएस मशीन.

टिकट के लिए पटरी पार करते हैं यात्री
सुलतानपुर जंक्शन पूर्वी और पश्चिमी दो छोर में बंटा हुआ है, पूर्वी छोर पर टिकट की व्यवस्था है, जबकि पश्चिमी छोर पर एक भी टिकट काउंटर नहीं है. इसकी वजह से यात्रियों को टिकट लेने के लिए लंबी दूरी तय करना पड़ता है. कई यात्री रेल पटरी पार करते हैं, जिससे हादसे की संभावना बनी रहती है. अब प्लेटफार्म नंबर चार की तरफ यूटीएस मशीन लग जाने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी.

इसे भी फढ़ेंः-सुलतानपुरः एसपी हिमांशु ने निराश्रित बच्चों को बांटीं मिठाइयां-कपड़े, कहा- मन लगाकर करें पढ़ाई

प्लेटफार्म संख्या चार से चलती हैं महत्वपूर्ण ट्रेनें
सुलतानपुर से अयोध्या के रास्ते सप्ताह में दो दिन साकेत एक्सप्रेस का संचालन किया जाता है, जबकि सुलतानपुर से मुंबई के लिए सीधे यात्री गाड़ी सुलतानपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस सप्ताह में एक दिन चलती है. इसके अलावा सुलतानपुर मेमो भी प्लेटफार्म संख्या चार से संचालित की जाती है.

प्लेटफार्म संख्या चार पर अलग टिकट काउंटर की व्यवस्था की जा रही है. सांसद की तरफ से मंडल प्रबंधक को इस बाबत पत्राचार किया गया है. मुंबई जाने वाले यात्रियों को परेशानी न हो इसके लिए यह कदम उठाया गया है. अब जल्द ही स्टेशन के पश्चिमी छोर पर यूटीएस मशीन लग जाएगी.
-रंजीत कुमार, सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details