उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले, जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस पर बैठा गुंडा

नगर पंचायत लंभुआ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के प्रचार-प्रसार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी पहुंचे. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में समाजवादी पार्टी का झंडा लगा हुआ हो. समझो उस गाड़ी में गुंडा बैठा हुआ है.

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले
कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले

By

Published : May 8, 2023, 4:12 PM IST

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी बोले.

सुलतानपुर: यूपी निकाय चुनाव के दूसरे चरण में प्रचार प्रसार के लिए रविवार की रात कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी सुलतानपुर पहुंचे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने समाजवादी पार्टी को अपरोक्ष रूप से गुंडों की पार्टी करार दिया. उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी में सपा का झंडा लगा हो, समझो उसमें गुंडा बैठा हुआ है.

सुलतानपुर केनगर पंचायत लंभुआ के भाजपा प्रत्याशी एवं महामंत्री विजय त्रिपाठी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रचार प्रसार किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री का विधायक एवं पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने स्वागत अभिनंदन किया. भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट की अपील करते हुए समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी पर जमकर हमला बोला. कैबिनेट मंत्री ने कहा, 'जिस गाड़ी में सपा का झंडा, समझो उस पर बैठा गुंडा". जितना बड़ा गुंडा उतना बड़ा नेता".

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहले कैसा चलन चला था. एक बार सपा की सरकार, एक बार बसपा की सरकार. सपा की सरकार में यादव बस्तियों में खूब काम चलता था. दलित बस्तियों में काम बंद कर दिया जाता था. जब बसपा की सरकार आती थी तो यादव बस्ती में काम बंद कर दलित बस्ती में काम शुरू हो जाता था. लोगों पर एससी-एसटी एक्ट लगाए जाते थे.

उन्होंने कहा आम को, नींबू को, बनिया को जितना दबाओगे उतना रस मिलेगा. ये समाजवादी पार्टी की सरकार में था. इनको झुकाने का काम योगी आदित्यनाथ सरकार ने किया. सीएम योगी ने प्रदेश में कानून का शासन स्थापित करने का काम किया है. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई कार की बोनट पर बैठाकर सीओ को सपा नेता ने किस तरह से दौड़ा रहे थे. वो बेचारा कभी झंडे वाली हैंडिल पकड़े, तो कभी हैंडिल पकड़े, कभी वाइपर पकड़े. यहां पुलिस भी सुरक्षित नहीं थी.

यह भी पढ़ें-केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने कहा-द केरल स्टोरी में कुछ गलत नहीं, अंबेडकरनगर में किया चुनाव प्रचार

ABOUT THE AUTHOR

...view details