सुलतानपुरःयूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के विवादित बोल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में 'अजय राय यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि जब से उन्होंने राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की बात उठाई है, स्मृति ईरानी को तब से पागलपन चढ़ गया है. वह पगला गईं हैं.
हमारा कार्यकर्ता मार खाता रहेगा और हम देखेंगे :अजय राय रविवार को राजधानी लखनऊ से सुलतानपुर के रास्ते वाराणसी जा रहे थे. जहां सुलतानपुर के पयागीपुर क्षेत्र के एक होटल में कार्यकर्ताओं से उन्होंने मुलाकात की था. जहां उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वे कह रहे हैं कि 'हमारा कार्यकर्ता मार खाता रहेगा और हम देखेंगे'. हमारे यूथ कांग्रेस अमेठी को कल-परसों में वहां भाजपाई गुंडों ने मारा पीटा है. जब से हम लोगों ने बात उठा दी है कि राहुल गांधी अमेठी से लड़ने वाले हैं तब से पागलपन चढ़ गया है, स्मृति ईरानी पगलाई हैं.
शब्दों की मर्यादा भूले कांग्रसे प्रदेश अध्यक्ष :अजय राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिन से वह घूम-घूमकर अनाप-शनाप लोगों को बोल रहीं हैं. उनके एक कार्यकर्ता को उसने मरवा भी दिया है. जबकि 40 साल से गांधी परिवार ही अमेठी से सांसद रहा है. इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और संजय गांधी से लेकर राहुल गांधी ने किसी कार्यकर्ता को नहीं मारा है.
एप्लीकेशन देने वाले को भिजवाया जेल :अजय राय ने कहा कि अमेठी के एक प्रधान इरफान को जेल भिजवा दिया गया है. जबकि वह नदी पर एक पुल बनवाने का एक एप्लीकेशन देने के लिए गए थे. उन्हें वहां अनाप-शनाप बोलकर जेल भेजवा दिया गया. सोचिए यह संस्कार राजनीति करने वाले लोगों के हैं. उन्होंने कहा कि वह पास आने पर विरोधियों का भी सम्मान करते हैं.