उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अर्धनग्न अवस्था में मिला साधू का शव, माहभर में दूसरी हत्या से सनसनी - sultanpur news

सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बाहर कुटी बनाकर रह रहे साधु की अर्धनग्न लाश देखी गई. इस वारदात के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.

माहभर में दूसरी हत्या से सनसनी
माहभर में दूसरी हत्या से सनसनी

By

Published : Sep 5, 2021, 12:11 PM IST

सुलतानपुर: गांव के बाहर कुटी बनाकर रह रहे साधु की हत्या कर डेड बॉडी बाग में फेंक दी गई. अर्धनग्न लाश देखकर गांव में हड़कंप मच गया. महीने भर में हत्या की दूसरी वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस साधु को शराबी बताकर मामले को रफा दफा करने में जुटी हुई है.


प्रकरण सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एंजर गांव से जुड़ा हुआ है. बीती रात बद्रीनाथ मिश्रा पुत्र राम कैलाश मिश्रा काफी देर तक वापस नहीं लौupटे तो परिजनों को चिंता सताने लगी. काफी खोजबीन की गई मगर कोई पता न चला. वहीं भोर में गांव के बाहर बाग में एक व्यक्ति की लाश देखी गई. देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए. जब परिजन पहुंचे तो बद्री की लाश देख अवाक रह गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि गले, आंख और शरीर के कई स्थानों पर चोट के निशान हैं. सूचना पर थानाध्यक्ष प्रभाकांत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पोस्टमार्टम की कार्रवाई करते हुए जल्द मामले के खुलासे का दावा किया जा रहा है.

आपको बता दें कि स्थानीय थाना क्षेत्र में माह भर पूर्व एक और हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है. ऐसे में पुलिस से लोगों का ऐतबार उठता जा रहा है. परिजनों ने लाठी-डंडे से पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया है. गांव के तीन लोगों पर साजिश करने का आरोप लगाया गया है. बहरहाल नागरिकों की निगाहें अब पुलिस की विवेचना पर टिकी हुई हैं.


वहीं परिजन ने बताया कि मेरे चाचा बद्री की हत्या कर डेड बॉडी बाग में फेंक दी गई है. कुछ साथियों ने रात के अंधेरे में लाठी-डंडे से पीटकर उनकी हत्या की है. तहरीर थानाध्यक्ष को दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.


वहीं इस मुद्दे पर थानाध्यक्ष प्रभा कांत तिवारी का कहना है कि साधु नशे का आदी था. कुछ लोगों पर संदेह है, पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. बहरहाल पुलिस को घटनास्थल से नशीले पदार्थ की सामग्री भी बरामद हुई है. थानाध्यक्ष के मुताबिक साधु लंबे समय से स्मैक और शराब का सेवन करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details