सुलतानपुर/हरदोई : उत्तर प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसै-वैसे राजनीतिक दलों के नेता तेजी से चुनाव प्रचार करने में जुट गये हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में कई जनसभाओं को संबोधित किया. उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अखिलेश बाबू, जितना दम हो हमें रोक कर देख लो, गगनचुंबी राम मंदिर बनकर रहेगा. औरंगजेब के समय से बाबा विश्वनाथ का मंदिर सूना-सूना दिखता था. काशी विश्वनाथ काॅरिडोर बनने के बाद हमारी छाती चौड़ी हो गयी है.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के मूल सिद्धांत ABCD पर काम करते थे. A का मतलब आतंक और अपराध था. B का मतलब भाई-भतीजावाद था. C का मतलब करप्शन और D का मतलब डंडा था. गृह मंत्री ने रेड के जरिए ढाई सौ करोड़ रुपये जब्त किये जाने के मामले में अखिलेश यादव से हिसाब मांगा. उन्होंने कहा कि जनता का पाई-पाई पैसा वसूल किया जाएगा. भाजपा ने इस पूरी उल्टी ABCD पर पानी फेरने का काम किया है.
अमित शाह ने अखिलेश यादव पर चुटकी लेते हुए कहा कि छापे इत्र व्यापारी के यहां पड़ते हैं और जलन अखिलेश यादव के पेट में होती है. देश की जनता का लूटा हुआ पैसा एक इत्र वाले के घर से निकला. जब छापेमारी हो रही थी तो अखिलेश के पेट में जलन हो रही थी.
इसे भी पढ़ें- अमित शाह के समर्थन में अल्पसंख्यकों ने लगाए नारे, बोले- गुजरात दंगा महज एक इल्जाम
उन्होंने कहा कि सुलतानपुर की धरती पर हनुमान ने कालनेमि का वध किया था. सपा-बसपा और कांग्रेस तीनों इकट्ठा होकर आ जाएं तब भी हमारे ऊपर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. यह विपक्षी पार्टियां उत्तर प्रदेश का कल्याण नहीं कर सकती हैं. 5 साल तक बुआ और बबुआ की सरकार रही लेकिन गरीबों को बिजली मिली थी क्या? नि:शुल्क इलाज पहुंचा था क्या? अमित शाह ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि कारसेवकों पर इन्होंने गोली और डंडे चलवाए थे.
अमित शाह दोपहर लगभग तीन बजे सुलतानपुर स्थित आवास विकास कॉलोनी परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. वहां पर सांसद मेनका गांधी (MP Maneka Gandhi), जिला पंचायत अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लॉक प्रमुख शिव कुमार सिंह, विधायक देवरी द्विवेदी, सूर्यभान सिंह, राजेश गौतम, सीताराम वर्मा ने उनका स्वागत अभिनंदन किया. अमित शाह ने विधानसभा चुनाव में भाजपा को जीत दिलाने का आह्वान किया. उन्होंने इस दौरान केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनायीं.
इसे भी पढे़ंःकासगंज में बोले शाह, योगी के राज में यूपी हुआ गुंडामुक्त