उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: मासूम को रौंद अनियंत्रित कार ने किया भागने का प्रयास, आधा दर्जन हुए घायल - uncontrolled car injures 6 people in sultanpur

जिला में एक अनियंत्रित कार ने एक मासूम को बुरी तरह रौंद दिया. घटना के बाद आरोपी ने मौके से भागने का प्रयास किया. जिससे कई लोग जख्मी हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन को किया घायल.

By

Published : May 30, 2019, 5:34 AM IST

सुलतानपुर:जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर में अनियंत्रित कार ने एक मासूम को बुरी तरह रौंद दिया, इस दौरान उसने कई लोगों को जख्मी करते हुए भागने का प्रयास किया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि अन्य घायलों को भी स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.

अनियंत्रित कार ने आधा दर्जन को किया घायल.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर के शाहगंज चौकी क्षेत्र का है.
  • यहां एक अनियंत्रित कार ने एक मासूम को बुरी तरह रौंद दिया, इस दौरान उसने कई लोगों को जख्मी करते हुए भागने का प्रयास किया.
  • इससे लगभग आधा दर्जन लोग कार की चपेट में आ गए, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार का पीछा कर उसे धर दबोचा.
  • घटना में मासूम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य घायलों को भी स्थानीय अस्पताल भेजा गया है.
  • पुलिस कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है.
  • पुलिस का कहना है कि संभागीय परिवहन विभाग से कार मालिक का पता लगाकर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details