सुलतानपुर: जिले में इश्कबाजी में दो गुट ऐसे भिड़े कि वे एक दूसरे की जान के दुश्मन बन गए. गांव में एक दूसरे की घेराबंदी हुई. ताबड़तोड़ हुई फायरिंग में दो युवक लहूलुहान हो गए, जिन्हें ट्रामा सेंटर के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर किया गया है. सनसनी के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
पूरा मामला सुलतानपुर जिले के करौंदी कला थाना क्षेत्र अंतर्गत उमरपुर और खालिसपुर गोपालपुर गांव से जुड़ा हुआ है. शनिवार की देर रात अनुज उम्र लगभग 20 वर्ष पुत्र बाबूलाल और सुभाष यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र राम सिंगार निवासी नागनाथपुर का पड़ोस के गांव के निखिल सिंह निवासी खालिसपुर गोपालपुर से विवाद हो गया. यह झगड़ा एक लड़की से प्रेम प्रसंग को लेकर शुरू हुआ था, जो तनातनी में तब्दील हो गया. बात ही बात में दोनों पक्ष दूसरे गांव में जाकर आमने-सामने हो गए. उमरपुर गांव के लोगों ने घेराबंदी कर ली.
आरोप है कि रणजीत सिंह और उनके साथियों ने बातचीत के दौरान फायरिंग कर दी. इसके बाद असलहे से निकली गोली अनुज के कमर और सुभाष के कंधे में जा लगी. इस घटना की खबर होते ही गांव में कोहराम मच गया. परिजन दोनों जख्मी युवकों को लेकर अस्पताल की तरफ भागने लगे. अनुज और सुभाष को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें सुलतानपुर ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है. दोनों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.