उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा, दो की मौत - टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग

यूपी के सुलतानपुर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग (tanda-banda national highway) पर सड़क हादसा (road accident) हो गया. इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई वहीं दूसरे ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. हादसे के बाद लगभग 1 घंटे तक टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन बाधित रहा

बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा
बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा

By

Published : Jun 7, 2021, 9:26 AM IST

सुलतानपुर: जिले में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग पा रहा है. ताजा मामलाटांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग(tanda-banda national highway) का है. रविवार को यहां एक बोलेरो ने बाइक सवार को रौंद दिया. हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. हादसे के बाद मौके पर जाम जैसी स्थिति पैदा हो गई. लगभग 1 घंटे तक टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवागमन प्रभावित रहा. जिसके बाद क्रेन की मदद से बाइक को बोलेरो के नीचे से निकाला गया और यातायात बहाल कराया गया.

बोलेरो ने बाइक सवार को रौंदा

हादसे में दो की मौत

घटना सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत डफलपुर गांव के निकट की है. यहां टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर किनारे की तरफ ट्रक खड़ी हुई थी. रविवार को बाइक सवार उसे ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ने का प्रयास कर रहा था, इसी बीच अचानक पीछे से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक बोलेरो के नीचे आ गई और बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई. जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर घायल बाइक सवार को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई. मृतक दोनों बाइक सवारों की पहचान अमित कुमार सिंह 37 वर्ष पुत्र अशोक कुमार सिंह और हर्षित विश्वकर्मा उम्र 17 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश विश्वकर्मा के रूप में हुई है. वहीं हादसे के बाद बोलेरो चालक मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

इसे भी पढ़ें-भीषण सड़क हादसा : 10 वाहन जले, एक ड्राइवर की जलकर मौत

की जा रही है कार्रवाई
इस घटना के बारे में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने बताया कि जल्दी निकलने के चक्कर में बाइक सवार ने ट्रैफिक रूल तोड़ा. जिसकी वजह से वह बोलेरो की चपेट में आ गया और यह घटना हुई. परिजनों से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है. घटना से दोनों युवकों के गांव में कोहराम मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details