सुलतानपुर: जिले के भदैया विकासखंड में एक सिर और दो धड़ वाले अल्पविकसित बच्चे ने जन्म लिया. अस्पताल में जन्मे बच्चे का नाल डॉक्टर नहीं काट सके. इसके बाद परिजन महिला चिकित्सालय पहुंचे. यहां डॉक्टर ने सिर्फ बच्चे की नाल काटकर छोड़ दिया और बिना समुचित इलाज किए बच्चे को वापस परिजनों को सौंप दिया.
क्या है पूरा मामला
- मामला सुल्तानपुर जिले के भदैया विकासखंड से जुड़ा हुआ है.
- यहां के स्थानीय गांव में एक अस्पताल में नवजात शिशु पैदा हुआ.
- यह अल्पविकसित ऐसा नवजात है, जिसके दो धड़ और एक सिर है और पूरा आपस में जुड़ा हुआ है.
- इस बच्चे की नाल संबंधित अस्पताल के डॉक्टर नहीं काट सके, तो परिजन इसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे.
- यहां डॉक्टरों ने नाल तो काट दी, लेकिन बच्चे का न तो टीकाकरण किया और न ही इस अविकसित बच्चे को अलग करने के लिए कोई ऑपरेशन की तैयारी की गई.