सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर आज दोहरा हादसा हो गया. पहला हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें युवती की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. वहीं, दूसरा हादसा धनपतगंज थाना क्षेत्र के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई.
सुल्तानपुर जिले के कूरेभार क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे होने की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय थाना क्षेत्र के सेऊर गांव के निकट स्कॉर्पियो स्कूली वैन से जा टकराई. बताया जा रहा है कि आजमगढ़ जिले से अरौलापाती निवासी दीनानाथ बुधवार को अपने परिजनों के साथ स्कॉर्पियो से गाजीपुर से लखनऊ की तरफ जा रहे थे. इसी बीच विपरित दिशा से आ रही स्कूली वैन से उसकी स्कॉर्पियो टकरा गई.
हादसे में स्कॉर्पियो सवार 24 वर्षीय युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि, दुर्घटना में साथ में सफर कर रहे दीनानाथ और ओंकार तिवारी बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. दोनों घायलों को सुल्तानपुर के जिला अस्पताल भेजा गया है.