उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोटरसाइकिल की टक्कर से सुलतानपुर में दीवाली के दिन बुझे दो घरों के चिराग - सुलतानपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में नशे में धुत मोटरसाइकिल सवार ने साइकिल से जा रहे दो युवकों को टक्कर मार दी. इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोगों को गंभीर चोटें आईं. वहीं अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर है.

दीवाली की शाम दो घरों में पसरा मातम.

By

Published : Oct 28, 2019, 3:36 AM IST

सुलतानपुर: दीपावली की शाम दो परिवारों की खुशियां मातम में बदल गईं. क्योंकि एक नशे में धुत बाइक सवार ने साइकिल से जा रहे दो लोगों को टक्कर मार दी. इस हादसे में साइकिल सवार सहित मोटरसाइकिल सवार युवक को भी गंभीर चोटें आईं. लिहाजा हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस के जरिए तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक की हालत गंभीर है. फिलहाल घायल युवक का इलाज चल रहा है.

दीवाली की शाम दो घरों में पसरा मातम.

दीवाली की शाम दो घरों में पसरा मातम

  • हादसा जिले के मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के गांव शेखपुर का है.
  • नशे में धुत एक बाइक सवार ने पदारथपुर के रहने वाले सुभाष यादव की साइकिल को टक्कर मार दी.
  • इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार सहित तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए.
  • कादीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के दौरान दो युवकों ने दम तोड़ दिया, जबकि एक का इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details