उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: ट्रक लूटने वाले गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार, कई वारदातों को दे चुके थे अंजाम - पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार

यूपी के सुलतानपुर में एसओजी टीम ने ट्रक लुटेरा गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये गैंग कई चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके थे और पुलिस कई दिनों ने इन सदस्यों की तलाश कर रही थी.

ट्रक लुटेरा गैंग गिरफ्तार.

By

Published : Nov 16, 2019, 8:07 PM IST


सुलतानपुर: जिले के फोरलेन हो या सिक्स लेन या फिर हाईवे हर जगह ट्रक लुटेरा गैंग माल लेकर जा रहे बड़े वाहनों को अपना शिकार बना रहा हैं. वहीं जिले के दो थाना क्षेत्रों में यह गैंग वारदात को अंजाम भी दे चुका है. शनिवार को जिले की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, टीम ने गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. वहीं गैंग के तीन साथी चकमा देर फरार होने में सफल रहे.

ट्रक लुटेरा गैंग के दो सदस्य को किया गिरफ्तार.

गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
जयसिंहपुर और मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में यह लुटेरा गैंग अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे चुका है, जिसमें एक पिकअप वाहन और एक ट्रक इनका शिकार हो चुका है. गैंग के लुटेरे मोबाइल नगदी समेत कई सामान लेकर चंपत हो गए थे. जिसके बाद जिले की पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. इसी के चलते शनिवार को जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश कुमार मिश्रा और तेज बहादुर मिश्रा हैं.

पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार ने बताया कि
जयसिंहपुर और मोतिगरपुर से ट्रक लूटने की दो वारदातें सामने आई है, जिसमें स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:सुलतानपुर में बेटे ने पिता को मारी गोली, आरोपी फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details