सुलतानपुर: जिले के फोरलेन हो या सिक्स लेन या फिर हाईवे हर जगह ट्रक लुटेरा गैंग माल लेकर जा रहे बड़े वाहनों को अपना शिकार बना रहा हैं. वहीं जिले के दो थाना क्षेत्रों में यह गैंग वारदात को अंजाम भी दे चुका है. शनिवार को जिले की एसओजी टीम को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, टीम ने गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है. वहीं गैंग के तीन साथी चकमा देर फरार होने में सफल रहे.
गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
जयसिंहपुर और मोतिगरपुर थाना क्षेत्र में यह लुटेरा गैंग अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे चुका है, जिसमें एक पिकअप वाहन और एक ट्रक इनका शिकार हो चुका है. गैंग के लुटेरे मोबाइल नगदी समेत कई सामान लेकर चंपत हो गए थे. जिसके बाद जिले की पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुट गई थी. इसी के चलते शनिवार को जिले की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम मुकेश कुमार मिश्रा और तेज बहादुर मिश्रा हैं.