सुलतालपुरः जिले की पुलिस ने एक कार चोर गिरोह के दो शातिरों को गिरफ्तार किया है. यह चोर शीशे के जरिए चौपहिया लग्जरी कार का दरवाजा खोलते और मौके से कार को चुरा लेते और जांच पड़ताल न होने पर वाहन को बेच देते.
सुलतानपुर: कार चोर गैंग के दो शातिर गिरफ्तार, इस तरह करते थे मिनटों में खेल - मिनटों में कार चोरी
यूपी के सुलतानपुर जिले में कार चोर गिरोह का खुलासा हुआ है. इस गिरोह के लोग शीशे से गेट खोलकर कार को गायब करने में माहिर हैं. फिलहाल पुलिस ने गैंग के दो शातिर चोरों को पकड़ लिया है.
पूरा मामला नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां पर शाहगंज चौकी के ख्वाजा कॉम्प्लेक्स के सामने से एक पिकअप वाहन पलक झपकते गायब कर दिया गया. इसी तरह IDBI बैंक के सामने खड़ी कार को भी चोरों ने उड़ा दिया. कई दिनों तक यह संदिग्ध स्थिति में खड़ी रहीं. इसके बाद इलाहाबाद फैजाबाद रेलखंड के किनारे झाड़ियों में छुपा दी गई. नगर कोतवाल भूपेंद्र सिंह ने चौकी प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता के साथ मिलकर इस काले कारनामे का खुलासा किया है. पुलिस ने गैंग के दो प्रमुख आरोपियों को पकड़ा है. गैंग सरगना अभी भी फरार है, जिसका पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.
पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने बताया कि दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. गैंग के कुछ सदस्यों की तलाश की जा रही है. इनसे पूछताछ के आधार पर यह तस्वीर सामने आई है कि दिन में ये गाड़ियों को देखते हुए रेकी करते हैं. सुनसान इलाके में गाड़ियां ले जाकर खड़ी करते हैं फिर वहां से जांच पड़ताल न होने की दशा में गाड़ी गायब कर दी जाती है. पहले आसानी से उठाने का प्रयास करते हैं. सफलता नहीं मिलने पर शीशे को हटाकर गाड़ी गायब की जाती है और बाद में कबाड़ियों को बेच दी जाती है.