उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को रौंदा, मौत

यूपी के सुलतानपुर में तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को टक्कर मार दी. जिसमें दोनों युवकों की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

तेज रफ्तार डंपर ने दो युवकों को रौंदा.

By

Published : Sep 26, 2019, 3:38 AM IST

सुलतानपुर: जिले में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है. मामला हलियापुर थाना क्षेत्र का है, जहां तेज रफ्तार डंपर ने अपना नियंत्रण खो दिया. जिसकी चपेट में आने से एक युवक की मौके पर और दूसरे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में तोड़फोड़ कर डाली.

सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत

  • घटना हलियापुर थाना क्षेत्र की है.
  • स्थानीय निवासी महेंद्र अपने साथी देवनारायण के साथ अयोध्या जा रहे थे.
  • ये दोनों युवक तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आ गए.
  • जिनमें से एक युवक की मौके पर और दूसरे की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई.
  • घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में जमकर तोड़फोड़ कर दी.
  • क्षेत्राधिकारी बल्दीराय लालचंद्र चौधरी और हलियापुर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अरशद दल बल के साथ मौके पर पहुंचे.
  • एसपी के अनुसार डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी: बीएचयू में राज्यपाल के कार्यक्रम हुआ प्लास्टिक ग्लास का प्रयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details