सुलतानपुर: लखनऊ से बलिया के बीच तैयार हो रहे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे में चोरी छुपे अवैध खनन कराया जा रहा है, जिससे बड़े पैमाने पर सरकार की मंशा पर पानी फिर रहा है. पुलिस ने जांच के दौरान दो डंपर को बिना नंबर प्लेट के अवैध खनन में लिप्त पाया, जिस पर सीज करने की कार्रवाई की गई है.
अवैध खनन मामले में दो डंपर सीज
मामला सुलतानपुर जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत बंधुआ कला चौकी इलाके से जुड़ा है. यहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर मिट्टी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए ले जाई जा रही है. पैसा बचाने के लिए कॉन्ट्रैक्टरों की तरफ से अवैध खनन कराया जा रहा है. जबकि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की मिट्टी उस क्षेत्र से आनी चाहिए, जहां पर खनन की स्वीकृति मिली हुई है, लेकिन नियमों को दरकिनार कर बड़े पैमाने पर अवैध खनन की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. हालांकि पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा के आदेश पर शुरुआती कार्रवाई तेज कर दी गई है.