सुलतानपुर: जिले के लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार को रौंद दिया. घटना के बाद ड्राइवर ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया गया है. हादसे में साइकिल सवार दोनों लोगों की मौत हो गई.
दो युवकों की मौत
- मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर बखरा निवासी राकेश नागर और गोपालपुर गांव के सभाजीत साइकिल से ढेमा बाजार जा रहे थे.
- लखनऊ बलिया राष्ट्रीय राजमार्ग पर विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया.
- घटना में साइकिल सवार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई.
- लोगों को शांत कराने के लिए थानाध्यक्ष मोतिगरपुर रतन शर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
- ट्रक को कब्जे में लेकर ट्रक चालक को पकड़ लिया गया.