उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिलाओं को लूटने वाले शातिर गैंग का खुलासा, दो गिरफ्तार

यूपी के सुलतानपुर में पुलिस ने महिलाओं को लूटने वाले गैंग का खुलासा किया है. मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

सुलतानपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार.
सुलतानपुर में दो लुटेरे गिरफ्तार.

By

Published : Jun 6, 2021, 12:18 AM IST

सुलतानपुर: जिले का टॉप टेन गैंगस्टर अपराधी ध्रुव कुमार अपने साथी के साथ असलहे के साथ गिरफ्तार हुआ है. यह गैंग असलहे के बल पर महिलाओं को धमकाते हुए लूट की घटनाओं को अंजाम देता रहा है. महिलाएं इनके निशाने पर होती थीं. अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. वहीं, 3 शातिर अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.

कूरेभार में करते थे लूट
कूरेभार थाना क्षेत्र के स्थानीय कस्बे में 10 मार्च को फौजी की पत्नी झोले में पैसा लेकर बैंक से घर जा रही थी. इस दौरान इन अपराधियों ने असलहे के बल पर 25 हजार रुपये बैग समेत लूट लिए और धमकी देते हुए फरार हो गए थे. 8 अप्रैल को कॉस्मेटिक दुकान पर महिला आई, जिसके साथ चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था. इसी दिन दूसरी घटना गुप्तारगंज में कारित की गई. प्राथमिक विद्यालय पर पढ़ाने पहुंची सहायक अध्यापिका आशारानी वर्मा को जांच के नाम पर धमकाया गया और चेन समेत अन्य जेवर हड़प लिए गए. मामले में ध्रुव कुमार निवासी संजय नगर और विजय कुमार वर्मा निवासी हरि नाम का पुरवा थाना कूरेभार को गिरफ्तार किया गया है. थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक, इनके पास से 17,500 रुपये और दो तमंचा बरामद किया गया है.

तीन फरार, जल्द होगी गिरफ्तारी
महिलाओं को यह निशाने पर लेते थे. ध्रुव कुमार टॉप टेन और गैंगस्टर अपराधी है, जिसकी लंबे समय से पुलिस को तलाश थी. इन लोगों को ऐनपुर पुलिया के पास से हिरासत में लिया गया है, जहां से भागने की फिराक में थे. दो अन्य फरार हुए हैं. इसमें कल्लू यादव और अमित वर्मा शामिल हैं. मोनू यादव निशानदेही के तौर पर इनकी अपराध में मदद करता था. तीनों बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है. जल्द इनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details