सुलतानपुरः जनपद में अफ्रीकी देश सूडान से आए 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में एक सदस्य और अयोध्या जिले से सुलतानपुर आई गर्भवती महिला की जांच के बाद कोरोना वायरस के संक्रमण की रिपोर्ट निगेटिव आई है. कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव होने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली है. अगले टेस्ट के बाद इनको L-1 सेंटर से छट्टी दे दी जाएगी.
बताते चलें कि पिछले दिनों अयोध्या की रहने वाली गर्भवती महिला एक निजी अस्पताल में इलाज कराने आई थी. जांच के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी, जिसके बाद उस महिला को अयोध्या से सुलतानपुर भेजा गया था. महिला को सुलतानपुर में L-1 हॉस्पिटल में रखा गया था. वहीं अब तीसरी जांच में कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है.