सुल्तानपुरः कूरेभार थाना क्षेत्र के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजभूषण मिश्र निवासी जुड़ापट्टी मारपीट के एक मामले में थाने पर पैरवी करने गए थे. थाने पर मौजूद उप निरीक्षक जीतलाल सरोज व उप निरीक्षक राजेश राव से कहासुनी हो गई. देखत ही देखते उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई. भाजपा नेता का आरोप है कि दरोगा ने उनसे अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार किया. गाली-गलौज कर पिटाई करने के बाद हवालात में डाल दिया.
सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने पर जमावड़ा लग गया. वहीं, भाजपा नेता ने पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह को मामले से अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को बताया. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.
गलत तरीके से हिरासत में लेने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
दूसरा मामला है जनपद फिरोजाबाद से जहां तीन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गलत तरीके से हिरासत में लिया. पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे पैसे लेकर छोड़ दिया. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.