उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा नेता को पीटने पर दो दरोगा निलंबित, गलत तरीके से हिरासत में लेने पर तीन पुलिस कर्मी सस्पेंड - पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजभूषण मिश्र

योगी सरकार भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है. वहीं, खुद पुलिस महकमा सुधरने का नाम नहीं ले रहा है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सुल्तानपुर में भाजपा नेता से मारपीट के मामले में दो दरोगा और फिरोजाबाद में भ्रष्टाचार के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया.

etv bharat
कूरेभार थाना क्षेत्र

By

Published : Apr 3, 2022, 7:09 PM IST

सुल्तानपुरः कूरेभार थाना क्षेत्र के भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष बृजभूषण मिश्र निवासी जुड़ापट्टी मारपीट के एक मामले में थाने पर पैरवी करने गए थे. थाने पर मौजूद उप निरीक्षक जीतलाल सरोज व उप निरीक्षक राजेश राव से कहासुनी हो गई. देखत ही देखते उनके बीच हाथापाई शुरू हो गई. भाजपा नेता का आरोप है कि दरोगा ने उनसे अभद्रता पूर्वक दुर्व्यवहार किया. गाली-गलौज कर पिटाई करने के बाद हवालात में डाल दिया.

सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने पर जमावड़ा लग गया. वहीं, भाजपा नेता ने पूर्व मंत्री व विधायक विनोद सिंह को मामले से अवगत कराया. पूर्व मंत्री ने पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र को बताया. पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया.

गलत तरीके से हिरासत में लेने पर तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

दूसरा मामला है जनपद फिरोजाबाद से जहां तीन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए गलत तरीके से हिरासत में लिया. पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और फिर उसे पैसे लेकर छोड़ दिया. इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने इन तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है.

शासन के निर्देश है कि थाने में आने वाले हर फरियादी की समस्या सुनकर उसका निस्तारण किया जाय. थानों में दलाली, घूंसखोरी पर लगाम लगे, भ्रष्टाचार के मामले में पुलिस जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करे, हर पीड़ित को न्याय मिले. इसके बावजूद पुलिस के कुछ जवान सुधरने को तैयार नहीं है. अभी भी वर्दी की धौंस दिखाकर अवैध उगाही का खेल चल रहा हैं. इसकी शिकायत जब एसएसपी आशीष तिवारी से की गयी तो उन्होंने मामले की जांच करायी. शिकायत सही मिलने पर एसएसपी ने तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया.

पढ़ेंः अब IPS एम. मुनिराज को दी गई गाजियाबाद में Crime Control की जिम्मेदारी

एसएसपी कार्यालय के सोशल मीडिया सेल ने इस जानकारी को मीडिया से साझा किया है. सोशल मीडिया सेल ने बताया कि रसूलपुर थाने में तैनात आरक्षी हरवीर सिंह, नकुल कुमार और लोकेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रूप से हिरासत में लेकर उसके साथ मारपीट करने और रुपये लेने के आरोप में निलंबित कर लिया गया. एसएसपी की इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में खलबली मची हुयी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details