उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Sultanpur News : थाने में तैनात दो सिपाही भिड़े, एसपी ने किया लाइन हाजिर - सुलतानपुर में सिपाहियों के भिड़ने का मामला

सुलतानपुर में दो सिपाहियों को मारपीट करने पर एसपी ने दोनों को लाइन हाजिर कर दिया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है.

Sultanpur News
Sultanpur News

By

Published : Mar 11, 2023, 9:22 AM IST

सुलतानपुर: कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी जिस पर है, जब वही पुलिस स्टेशन में झगड़े पर आमादा हों तो स्थिति काफी गंभीर हो जाती है. बल्दीराय थाने में दो सिपाहियों में ऐसी भिड़ंत हुई कि पुलिस स्टेशन में फायरिंग हो गई. घटना को संज्ञान में लेते हुए एसपी ने दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. घटना पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

मामला जिले के बल्दीराय थाने से जुड़ा हुआ है. यहां पर नगर कोतवाली और दोस्तपुर थाने में तैनात रह चुके प्रदीप सिंह और दूसरे सिपाही अभिषेक मिश्रा के बीच वाद विवाद हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बहस थोड़ी ही देर में मारपीट में तब्दील हो गई. बीच-बचाव करने के लिए कई सिपाही सामने आए. लेकिन, इसी बीच आरोप के मुताबिक, प्रदीप सिंह ने सरकारी असलहे से हवाई फायरिंग कर दी. घटना से थाने में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अमरेंद्र बहादुर सिंह ने दोनों सिपाहियों के इस कृत्य की रिपोर्ट एसपी सोमेन वर्मा से कर दी.

एसपी सोमेन वर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही विभागीय जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी गई है. थाने में फायरिंग और मारपीट की घटना की चर्चा लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है. घटना के बाद क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले में दोनों सिपाहियों से वार्ता कर जांच पड़ताल का क्रम आगे बढ़ाया.

बल्दीराय कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो सिपाहियों के बीच मारपीट की घटना संज्ञान में आई है. इस पर उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए पुलिस लाइन से संबंध करने की कार्रवाई सुनिश्चित की गई है. सभी सिपाही सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आपस में कतई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए. ऐसी दशा में आवश्यक विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.

यह भी पढ़ें:Umesh Pal Murder Case : शूटर साबिर के साथ सीसीटीवी में कैद हुई अतीक की पत्नी शाइस्ता, देखिए वायरल वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details