सुलतानपुर :लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीगंज के पास सुलतानपुर डिपो और विंध्याचल डिपो की बसे आमने सामने टकरा गईं. हादसे से इलाके में कोहराम मच गया. वहीं इस घटना में लगभग 18 लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. दो की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ रेफर कर दिया गया.
सुलतानपुर : लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर दो बस टकराईं, 18 घायल
लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर अलीगंज के पास सुलतानपुर डिपो और विंध्याचल डिपो की बसें आमने-सामने टकरा गईं. इसमें 18 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया.
घटना लखनऊ फोरलेन पर स्थित अलीगंज क्षेत्र के पास की है. लखनऊ से वाराणसी की तरफ जा रही सुलतानपुर डिपो और सुलतानपुर से लखनऊ की तरफ जा रही विंध्याचल डिपो की बसे आमने-सामने टकरा गईं. लगभग रात के 11 बजे यह घटना हुई. आनन-फानन में घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीवी सिंह के नेतृत्व में घायलों का इलाज शुरू कराया गया. घटना की सूचना परिवहन विभाग की तरफ से घायलों के परिजनों को दी गई. घायलों में विजय प्रताप और राजेश तिवारी को लखनऊ चिकित्सा विश्वविद्यालय रेफर किया गया. डॉ. एके सिंगर ने बताया कि दो की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर किया गया है. वहीं परिचालक का इलाज सर्जिकल वार्ड में चल रहा है.