उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर: यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करते दो सॉल्वर गिरफ्तार - सुलतानपुर

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में जिला विद्यालय निरीक्षक की टीम ने परीक्षा के दौरान सॉल्वरों को पकड़ा है. दोनों सॉल्वर परीक्षा के दौरान पैसे लेकर प्रश्न पत्र हल करते थे.

etv bharat
दो सॉल्वर गिरफ्तार

By

Published : Feb 26, 2020, 2:57 AM IST

सुलतानपुर: जिले के सदर तहसील अंतर्गत कुड़वार ब्लाक में मंगलवार को जिला विद्यालय निरीक्षक विद्यालयों का निरीक्षण कर रहे थे. इसी बीच वह कुड़वार इलाके के रंकेडीह स्थित नूर इंटर कॉलेज पहुंचे. यहां पर चेकिंग के दौरान दो युवक कॉपी के साथ नजर आए. उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी लगी है, लेकिन उत्तर पुस्तिका लिखने का मामला समझ में न आया. इसके बाद जब पूरी जांच की गई तो पता चला कि वह सालवर थे और पैसे लेकर के विद्यालय प्रबंधन की ओर से प्रश्न पत्र हल कर रहे थे.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक शिवराज.

डीआईओएस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उन दोनों सॉल्वरों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि मुन्ना भाइयों को नकल कराने के मामले में जिला विद्यालय निरीक्षक की तरफ से सूचना दी गई है. कुड़वार थाने में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें-वाराणसी: ज्ञानवापी मस्जिद के पुरातात्विक सर्वेक्षण का रास्ता साफ, वक्फ बोर्ड की आपत्ति को कोर्ट ने किया खारिज

ABOUT THE AUTHOR

...view details