उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, सिपाही भी घायल

सोमवार रात गंभीर वारदातों में शामिल इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया. इस दौरान उसके पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, घायल सिपाही को देखने डीआईजी/पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई की.

etv bharat
बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली,

By

Published : Apr 5, 2022, 7:21 PM IST

सुलतानपुर :सोमवार रात गंभीर वारदातों में शामिल इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, घायल सिपाही को देखने आए डीआईजी/पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम की हौसला अफजाई की.

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी इनामी बदमाश आशीष उर्फ आशुपाल पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. नगर कोतवाली क्षेत्र के कटावां मोड़ के निकट रामनगर इमिलिया पुलिस चौकी के पास पुलिस टीम और बदमाश में आमने-सामने से गोलीबारी हुई. मुठभेड़ में सिपाही विक्रम सिंह बघेल भी गोली से जख्मी हो गए. गंभीर स्थिति में दोनों घायलों को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में दाखिल कराया गया. सिपाही को देखने पहुंचे डीआईजी व पुलिस कप्तान डॉ. विपिन मिश्र ने ऑपरेशन टीम की हौसला अफजाई की. साथ ही मौके पर मौजूद क्षेत्राधिकारी लंभुआ सतीश चंद्र शुक्ल से घटना के बारे में जानकारी ली.

बदमाश को पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली,

यह भी पढ़ें: यूपी का माफिया राज: पूर्वांचल का वो खूंखार माफिया जो 9 गोली लगने के बाद मुर्दाघर से बाहर आया जिंदा

डीआईजी विपिन मिश्र ने बताया कि आशीष उर्फ आशुपाल 25,000 का इनामी बदमाश है. बिजली कर्मचारी लोकनाथ पाल से अवैध वसूली करने के चक्कर में गोली मारने के मामले में भी यह वांछित रहा है. इसके साथ ही रामनगर इमिलिया का शातिर बदमाश जितेंद्र सिंह मुन्ना का भी यह साथी है. उसके इशारे पर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता है. कादीपुर कोतवाली क्षेत्र में भी लंबे समय से यह वांछित चल रहा था. घटना में एक सिपाही भी जख्मी हुआ है. बदमाश के पैर में गोली लगी है. इसके खिलाफ लूट, जानलेवा हमला समेत कई मामले दर्ज हैं. यह किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.

क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details