सुलतानपुर: जनपद में कुछ संगठित गिरोह ने कछुओं की तस्करी का ढांचा खड़ा कर दिया है. लोग जलाशय, तालाब, नहर, पोखर, झीलों से कछुओं को पकड़ते हैं, इन्हें एकत्र करते हैं और छोटे-छोटे पैमाने पर इन्हें रेल गाड़ियों के रास्ते पश्चिम बंगाल भेज रहे हैं.
सुलतानपुर कछुआ तस्करी का प्रमुख रास्ता माना जा रहा है. लंबे समय से अमेठी और प्रतापगढ़ के अवैध कारोबारी सुलतानपुर के रास्ते का इस्तेमाल करते रहे हैं. खासकर उन गाड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है, जो वाराणसी के रास्ते पश्चिम बंगाल को जाती हैं. इन कछुओं से बड़े पैमाने पर दवाएं बनाने और इनकी बड़ी कीमत मिलने की वजह तस्करी के पीछे सामने आ रही है. रेलवे पुलिस का कहना है कि कछुओं की पश्चिम बंगाल को होने वाली तस्करी में लगातार कमी आ रही है. इसकी प्रमुख वजह है कि जीआरपी, आरपीएफ और वन विभाग की टीम की संयुक्त अभियान चलाने की कार्रवाई है, जो अभियुक्त पकड़े जाते हैं वह किस गिरोह से जुड़े हुए हैं, किस तरीके से ऑपरेशन चलता है और क्या रणनीति है? इसकी विस्तृत रिपोर्ट पुलिस की तरफ से तैयार की जाती है.