उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सुलतानपुर: सोलर बिजली बनाएगा नलकूप विभाग, पावर कारपोरेशन को बेची जाएगी अतिरिक्त विद्युत

By

Published : Sep 14, 2020, 8:38 AM IST

यूपी के सुतलानपुर में नलकूप विभाग के कार्यालय के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं. जहां से पूरे विभाग को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अतिरिक्त बिजली पावर कारपोरेशन को बेची जाएगी. वहीं इस बिजली से नलकूपों को भी चलाया जाएगा.

सोलर बिजली बनाएगा नलकूप विभाग.
सोलर बिजली बनाएगा नलकूप विभाग.

सुलतानपुर: नलकूप विभाग ने अपना बिजली घर तैयार करने की कवायद को अमलीजामा पहनाया है. सरकारी कार्यालय के ऊपर सोलर पैनल लगाए गए हैं. जहां से पूरे विभाग को बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई है. अतिरिक्त बिजली पावर कारपोरेशन को बेची जाएगी. विभाग से पावर कारपोरेशन की नई लाइन जोड़ी जा रही है. उत्तर प्रदेश का उत्तरी ग्रिड पर ब्लैकआउट जैसी स्थिति उत्पन्न न हो , इसके लिए नलकूप विभाग में अपने काम से इतर यह पहल की है.

सोलर बिजली बनाएगा नलकूप विभाग.

नलकूप विभाग के ऊपरी तल पर ग्रिड सपोर्टिव सोलर सिस्टम स्थापित किया गया है, जिसमें ऐसे पैनल लगाए गए हैं, जो सामान्य सोलर सिस्टम से अधिक क्षमतावान हैं. यानी बिजली का उत्पादन 2 से 3 गुना तक करने में सक्षम हैं. लगभग इसमें 5 लाख रुपये की अनुमानित लागत खर्च की गई है. जिससे पैनल स्थापित करते हुए उससे ग्रेड चेंजर को जोड़ा गया है. जहां पर सबसे पहले विभाग को बिजली उपयोग के लिए दी जाएगी.

कनवर्टर से बिजली भेजी जाएगी पावर कारपोरेशन
उपयोग से अधिक बिजली होने की दशा में ग्रिड चेंजर पर सूचना प्रदर्शित होगी. जिसके बाद ऑपरेटर के जरिए कन्वर्ट करते हुए बिजली की सप्लाई इलेक्ट्रिक तारों के जरिए पावर कारपोरेशन को भेज दी जाएगी. इसी प्रक्रिया के तहत अतिरिक्त होने वाली बिजली पावर कारपोरेशन के जरिए ग्रिड को संतुलित करने में समायोजित की जाएगी. जिससे ब्लैकआउट होने वाली घटनाओं को रोका जा सके. बिजली विभाग को बिजली उत्पादन में सहयोग किया जा सके.

किसानों को मिलेगी भरपूर आपूर्ति
सब स्टेशनों पर यह कवायद अमल में आने के बाद नलकूपों में भी इससे जोड़ने की पहल शुरू की जाएगी. जिससे लो वोल्टेज की समस्या से नलकूपों को निजात दिलाई जा सके. बेहतर बिजली उत्पादन के साथ नलकूप का बेहतर संचालन किया जा सके और किसानों को भरपूर बिजली मुहैया कराई जा सके.

नलकूप विभाग में 3 किलो वाट का सिस्टम लगाया गया है. ग्रिड सपोर्टेड सोलर सिस्टम के जरिए हम अपनी उत्पादित बिजली का उपयोग करेंगे. हमें बिजली विभाग से इलेक्ट्रिक सप्लाई लेने की जरूरत नहीं होगी. जिसमें हमारे विभाग को बिजली की जरूरत नहीं होगी. उस समय सपोर्टटिव सिस्टम की तर्ज पर यह पूरी बिजली पावर कारपोरेशन को स्थानांतरित करेगा. यह प्रयोग हमारा सफल रहा है. इसके बाद कूरेभार, कादीपुर और पांडे बाबा के सब डिवीजन में भी यह सिस्टम स्थापित करने की योजना है.
-जगदीश कुमार, अधिशासी अभियंता, नलकूप विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details