सुलतानपुर: दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. टीटी ने पैंट्री कार में ले जाकर उससे बदसलूकी की. आबरू बचाने के लिए महिला ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई. राजकीय रेलवे पुलिस ने टीटी के इस कारनामे को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद टीटी फरार बताया जा रहा है.
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले की एक महिला से जुड़ा हुआ है. सद्भावना एक्सप्रेस से वह दिल्ली से अपने पैतृक निवास मुजफ्फरपुर जा रही थी. मुरादाबाद से आगे ट्रेन बढ़ने पर टीटी ने महिला को 7 डिब्बे आगे जाकर इंतजार करने को कहा. बर्थ लेने के लिए उसे सद्भावना एक्सप्रेस की पैंट्री कार में भेजा गया.
थोड़ी देर बात पहुंचे टीटी में उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. महिला मासूम बच्चे को लेकर आबरू बचाने के लिए भागी. सोमवार भोर में हुई घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सुलतानपुर को प्रकरण की सूचना दी गई. यहां पर मुकदमा दर्ज किया गया. सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात टिकट निरीक्षक का नाम कोमल बताया जा रहा है.