उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सद्भावना एक्सप्रेस में टीटी ने की महिला के साथ बदसलूकी - सद्भावना एक्सप्रेस

सुलतानपुर में दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में महिला के साथ बदसलूकी हुई. सोमवार भोर में हुई घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया.

महिला के साथ बदसलूकी
महिला के साथ बदसलूकी

By

Published : Nov 15, 2021, 12:40 PM IST

सुलतानपुर: दिल्ली से मुजफ्फरपुर जा रही सद्भावना एक्सप्रेस में महिला के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. टीटी ने पैंट्री कार में ले जाकर उससे बदसलूकी की. आबरू बचाने के लिए महिला ने पुलिस को सूचना देकर न्याय की गुहार लगाई. राजकीय रेलवे पुलिस ने टीटी के इस कारनामे को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है. घटना को अंजाम देने के बाद टीटी फरार बताया जा रहा है.

पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले की एक महिला से जुड़ा हुआ है. सद्भावना एक्सप्रेस से वह दिल्ली से अपने पैतृक निवास मुजफ्फरपुर जा रही थी. मुरादाबाद से आगे ट्रेन बढ़ने पर टीटी ने महिला को 7 डिब्बे आगे जाकर इंतजार करने को कहा. बर्थ लेने के लिए उसे सद्भावना एक्सप्रेस की पैंट्री कार में भेजा गया.

जानकारी देते जीआरपी थानाध्यक्ष.

थोड़ी देर बात पहुंचे टीटी में उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी. महिला मासूम बच्चे को लेकर आबरू बचाने के लिए भागी. सोमवार भोर में हुई घटना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस सुलतानपुर को प्रकरण की सूचना दी गई. यहां पर मुकदमा दर्ज किया गया. सुल्तानपुर जंक्शन पर तैनात टिकट निरीक्षक का नाम कोमल बताया जा रहा है.

पीड़ित महिला ने बताया कि जिस डिब्बे में बाहर बैठी थी, वहां से 7 डिब्बे पीछे मुझे लेकर गए. मैंने कहा कि टिकट मेरा बना दीजिए. इस पर वह काफी देर बाद टिकट बनाने के लिए आए. इसके बाद टीटी मुझसे छेड़खानी करने लगे. मुझसे 1000 रुपये लिए और 550 रुपये का टिकट बना दिया. छेड़खानी पर मैंने कहा कि मेरे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि बस ऐसे ही.

यह भी पढ़ें:सचिवालय में महिला से छेड़छाड़ मामले में नहीं की थी कार्रवाई, हटाए गए प्रमुख सचिव

मुझे धमकी दी कि ज्यादा बोलेगी तो 4000 जुर्माना ठोक दूंगा. जहां खाना बन रहा था, वहां पर मुझे रोका गया था. वहां पर उन्हें सब सर सर बोल रहे थे. उनकी जान पहचान के लोग थे. मेरे पास बच्चा था इसलिए मैं डर गई थी. इसके बाद पति को फोन पर सूचना दी. उन्होंने पुलिस से मदद लेने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details