सुलतानपुरः लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग (Lucknow Varanasi Highway) पर सोमवार को चांदा चौराहे पर दो ट्रकों की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर के बाद अनियंत्रित होकर दोनों ट्रक पलट गई. इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बता दें कि सोमवार को प्रयागराज से अंबेडकर नगर की ओर जा रही ओवरलोड गिट्टी लदी ट्रक लखनऊ से वाराणसी की ओर जा रहे आलू लदी ट्रक से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रकें पलट गई. हादसे में गिट्टी लदी ट्रक में चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. क्षेत्र के लोगों ने घायलों को ट्रक से निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा में भर्ती कराया. जहां ट्रक चालक की हालत बेहद नाजुक बताते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला चिकित्सालय सुल्तानपुर रेफर कर दिया. घायलों में आशीष पुत्र शिवनाथ (24), सुभाष पुत्र सेवक (19) व मनोज पुत्र अवधेश (19) वर्ष छतहरा प्रयागराज के हैं. जबकि दूसरी ट्रक का चालक मो शादाब पुत्र अरशद (22) ग्राम सिद्दीकीपुर जिला जौनपुर का निवासी बताया गया है.