उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सगे भाइयों को ट्रक ने कुचला, एक की मौत दूसरे की हालत गंभीर - Prayag Ayodhya National Highway

सुलतानपुर के दो सगे इंजीनियर भाइयो को प्रयाग अयोध्या बाईपास पर एक ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जो बेंगलुरू के एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी करता था.

Etv Bharat
इंजीनियर सगे भाइयों को ट्रक ने कुचला

By

Published : Aug 29, 2022, 11:52 AM IST

सुलतानपुरःप्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया. अयोध्या बाईपास होते हुए लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने के दौरान दो सगे इंजीनियर भाइयों को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया. इस हादसे में बड़े भाई की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, छोटे भाई की हालात गंभीर है. उसे अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है. इस भीषण सड़क हादसे के बाद लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर काफी देर तक आवागमन बाधित रहा.

स्थानीय लोगों के अनुसार, सुलतानपुरके वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट डॉ. मनोज अग्रवाल का बड़ा बेटा कौस्तुभ अग्रवाल बेंगलुरु में इंजीनियर था. वह एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में नौकरी कर रहा था. बीते दिनों वह छुट्टी पर सुलतानपुर आया हुआ था. वहीं, छोटा भाई कार्तिकेय अग्रवाल भी इंजीनियरिंग कर रहा था. रविवार की देर रात दोनों भाई ढाबे पर खाने के बाद घूमने के लिए निकले थे. शहर से बाहर निकलते समय वह अपनी कार से अयोध्या बाईपास होते हुए लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाने वाले थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने कार को रौंद दिया, जिससे कौस्तुभ अग्रवाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि कार्तिकेय अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे तत्काल एंबुलेंस के जरिए अपोलो हॉस्पिटल भेजा गया.

ये भी पढ़ें-आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डिवाइडर से टकराकर पलटा ट्रक, चालक की मौत

सड़क हादसे की जानकारी के बाद घटनास्थल पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आवागमन बहाल कराया. इस दौरान प्रयाग अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई. यही स्थिति लखनऊ वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी देखने को मिली. काफी देर तक ट्रैफिक जाम लगा रहा. हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. हादसे के बाद चिकित्सक एसोसिएशन की तरफ से शोक संवेदना व्यक्त की गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर फरार अज्ञात ट्रक की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें-पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर टूरिस्ट बस और DCM में टक्कर, कई घाटल

ABOUT THE AUTHOR

...view details