सुलतानपुर: तीन तलाक कानून में सख्ती के बावजूद खाकी घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं के साथ दोहरा बर्ताव कर रही है. पुलिस स्टेशन और कोतवाली में महिलाएं भटक रही हैं, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है. पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचकर एक ऐसी ही हलकान, परेशान महिला ने आपबीती सुनाई तो एसपी ने एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
तीन तलाक पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार. मामला कोतवाली नगर के चर्चित राजा फर्नीचर से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह कई महिलाओं की जिंदगी अब तक तबाह कर चुका है. ऐसी ही एक पीड़ित महिला सीबा ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि वह कई दिनों तक पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार करती रही, लेकिन किसी ने उसकी सुनवाई नहीं की. फिर हारकर पीड़िता पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां पर एसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया और एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.
इसे भी पढ़ें:दो गुटों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौतपीड़िता सीबा ने बताया कि कि मेरा पति से लंबे समय से विवाद चल रहा था. साथ ही तलाक का मुकदमा भी न्यायालय में है. पीड़िता ने बताया कि मुझ पर दबाव बनाने के लिए पति लगातार गुंडे भेज रहे हैं और मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं. अब में पुलिस अधीक्षक कार्यालय एफआईआर दर्ज कराने आई हूं. साथ ही बताया कि महिला थाने में और कोतवाली नगर में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. इससे परेशान होकर हम यहां आए हैं.एसपी शिव हरि मीणा ने बताया कि एक युवती के द्वारा तीन तलाक देकर पति द्वारा परेशान करने का आरोप लगाया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया गया है. सुलतानपुर पुलिस की तरफ से विधिक कार्रवाई की जाएगी.