उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुर में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, डीएम से मिले, कहा-फूड इंस्पेक्टर मांगते हैं रिश्वत

सुलतानपुर में उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने आवाज बुलंद की. फूड इंस्पेक्टरों पर अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए जांच कराकर कार्रवाई की मांग की.

सुलतानपुर में उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.
सुलतानपुर में उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.

By

Published : Apr 3, 2023, 4:54 PM IST

सुलतानपुर में उत्पीड़न के विरोध में व्यापारियों ने प्रदर्शन किया.

सुलतानपुर :जिले में उद्योग व्यापार मंडल के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार काे डीएम से मुलाकात की. फूड इंस्पेक्टरों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया. कहा कि फूड इंस्पेक्टर व्यापारियों से 15 हजार की रिश्वत की मांग करते हैं, न देने पर व्यापारियों को फंसाया जा रहा है. इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जानी चाहिए.

डीएम जसजीत कौर काे व्यापारियों ने अपनी परेशानी बताई. व्यापारियों ने कहा कि धन उगाही में जयसिंहपुर और लंभुआ तहसील के फूड इंस्पेक्टर सबसे आगे हैं. सीधे-साधे व्यापारियों को निशाना बनाया जा रहा है. जिला अधिकारी ने जांच करा कर आवश्यक कार्रवाई करने आश्वासन दिया है. सुलतानपुर उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी रवींद्र त्रिपाठी ने बताया कि आज डीएम के सामने हम लोग पेश हुए हैं. व्यापारी उत्पीड़न के मुद्दे को लेकर आवाज उठाई गई. प्रकरण से डीएम को अवगत कराया गया है. शहर से सटे कामतागंज बाजार के व्यापारी यहां आए हुए हैं. एक फूड इंस्पेक्टर 10 से ₹15000 अवैध वसूली का दबाव बना रहा है. जो लोग पैसा नहीं दे पाते हैं, उनको चेतावनी दी जा रही है. ऐसे व्यापारियों को फंसाया जा रहा है.

जिलाधिकारी से मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्ट फूड अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए. जयसिंहपुर के फूड इंस्पेक्टर भी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं. यदि ऐसे भ्रष्ट लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा. कादीपुर तहसील क्षेत्र में अवैध वसूली से संबंधित फूड इंस्पेक्टर का ऑडियो भी कुछ दिनों पूर्व वायरल हुआ था. वायरल ऑडियो ने खाद्य विभाग के धन उगाही की पोल खोल दी थी. पूरे मामले में शासन की सख्ती को देखते हुए जांच टीम गठित कर दी गई थी. हालांकि अभी जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है. माना जा रहा है कि जल्द ऐसे दोषी अफसरों पर गाज गिर सकती है.

यह भी पढ़ें :सुलतानपुर में अश्लीलता के विरोध में श्रीराम सेना के कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details