सुलतानपुर: जिले में लंबे समय से व्यापारी फूड इंस्पेक्टर और मुख्य खाद्य अभिहित अधिकारी पर वसूली का आरोप लगाते आ रहे हैं. व्यापारियों का आरोप है कि पैसा नहीं देने पर अधिकारी कार्रवाई करने की धमकी देते हैं. गुस्साए व्यापारी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी समस्या से अवगत कराया.
खाद्य अधिकारियों पर धन वसूली का आरोप
- लंबे समय से व्यापारी खाद्य अधिकारियों पर धन उगाही का आरोप लगा रहे हैं.
- व्यापारियों का कहना है कि अधिकारी निजी कर्मचारियों के साथ वसूली करने आते हैं.
- पैसे न देने पर कार्रवाई करने की धमकी देते हैं.
- इसी बीच नमूना भरने को लेकर कई व्यापारियों से नोकझोंक भी हुई.
- इसे लेकर व्यापारी कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी को अपनी समस्या से अवगत कराया.
- साथ ही ऐसे अफसरों की जांच करते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की.