सुलतानपुर: इंटरमीडिएट और हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश की टॉप टेन सूची में शामिल जिले के छात्र-छात्राओं को शनिवार को डीएम ने सम्मानित किया. इस दौरान जिला अधिकारी सी इंदुमती का भी दर्द छलक गया. उन्होंने कहा- मेरे शिक्षा काल में मुझसे कहा गया कि 18 घंटे पढ़ाई करनी होगी. तुम नहीं कर पाओगी, शादी कर लो और चले जाओ. डीएम ने बताया कि बेटियों की शिक्षा में बड़ी बाधाएं अभी भी देखने को मिल रही हैं.
मेधावियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र
अखंड नगर ब्लॉक में संचालित विश्वनाथ इंटर कॉलेज कलान की छात्रा आकांक्षा सिंह पुत्री नीरज सिंह इंटरमीडिएट परीक्षा में 94% अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवें स्थान पर रहीं. इसके अलावा सब्जी बेचने वाले रामसूरत मौर्या की बेटी पूजा मौर्य कुड़वार के धर्मा देवी बद्री प्रसाद स्मारक इंटर कॉलेज से टॉप टेन सूची में सातवें स्थान पर कब्जा जमाया था. वहीं हाईस्कूल में सरस्वती विद्या मंदिर झारखंड के अंकुश दुबे पुत्र अशोक दुबे ने भी 94% अंक हासिल कर प्रदेश में नौवां स्थान ग्रहण किया. इन सभी मेधावियों को जिलाधिकारी की तरफ से 5100 रुपये नकद पुरस्कार, कलम, पुस्तक और हरित क्रांति को संदेश देने के लिए पौधों का गमला भेंट किया गया. इसके साथ जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर मेधावियों को सम्मानित किया.