सुलतानपुर:पांच दिन पूर्व मां-बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या के मामले में शनिवार रात मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाश गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ में एक बदमाश और पुलिस टीम के एक सिपाही को गोली लगी है. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के विरोध के चलते हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया गया था. एक आरोपी जनपद का ही रहने वाला है. जबकि, दो आरोपी अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं.
लंभुआ थाना क्षेत्र के राम सुख मौर्य टेंट कारोबार के व्यवसायी हैं. पांच दिन पूर्व उनके घर में घुसकर उनकी पत्नी और बेटी की निर्मम तरीके से गला काटकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. शनिवार देर रात पुलिस चेकिंग के दौरान तीन बदमाश बाइक से भागने लगे. पुलिस के पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया. जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं. पुलिस की इस कार्रवाई में एक बदमाश इरफान के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. इस मुठभेड़ में बदमाशों की गोली से एक सिपाही शैलेंद्र सिंह भी घायल हो गया. दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लंभुआ से जिला अस्पताल में भर्ती किया गया.
पकड़े गए आरोपियों में से इरफान व शादान सगे भाई हैं. तीसरा आरोपी शाबाज इनका दोस्त है. जो लंभुआ का ही रहने वाला है. इरफान लंभुआ में राम सुख मौर्य के टेंट हाउस पर काम करता था. उसका राम सुख मौर्य की पत्नी से अवैध संबंध हो गया था. इसको लेकर बेटी विरोध करती थी. 28 जून को इरफान, उसका भाई शादान और दोस्त शाबाज दिनदहाड़े लंभुआ कोतवाली कस्बे में स्टेशन रोड पर राम सुख मौर्य के घर पहुंचे. इन्हें देखकर बेटी चिल्लाई तो इरफान ने उसे मारा और शाबाज ने चाकू से गला काट दिया. वहीं, राम सुख मौर्य की पत्नी की भी बदमाशों ने हत्या कर दी और फरार हो गए.