सुलतानपुर: बाइक निकालने के विवाद में दिनदहाड़े हुई प्रधानपति की हत्या मामले में तीन सगे भाइयों को शामिल पाया गया है. घटना के 30 घंटे बाद पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने आगजनी और बलवा करने वालों के खिलाफ एनएसए लगाने की बात कही है.
मामला कुड़वार थाना क्षेत्र के महाराजगंज इलाके से जुड़ा हुआ है, जहां पर बुधवार को दिनदहाड़े प्रधानपति मुइनुद्दीन की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उनके सगे भाई नूरुद्दीन को भी गोली लगी थी. उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया था. घटना के बाद इलाके में आगजनी और पथराव हुआ था. कई थानों की फोर्स मौके पर बुलाई गई थी.
पुलिस ने 30 घंटे के अंदर तीनों सगे भाइयों को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में इकबाल उर्फ बालू , खुर्शीद आलम और और गुलाम अस्तरी शामिल हैं. ये सभी थाना कुड़वार के मनियारपुर के रहने वाले हैं.