सुलतानपुर: जिले के मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के हंसापुर गांव के दो तीन घरों से नगदी समेत लाखों के जेवरात लेकर चोर चंपत हो गए. सूचना पर पहुंची फोरेंसिक व डॉग स्क्वायड टीम ने जांच पड़ताल की. चोरी के समय पुलिस टीम गश्त कर रही थी, गश्त पर भी सवाल खड़े हुए हैं.
इन घरों में हुई चोरियां
हांसापुर गांव के रविंद्र कनौजिया ने बताया कि परिवार में पत्नी और बच्चे घर में थे. इस दौरान चोर घुसे और 41 हजार नगद, 2 चेन, अंगूठी समेत जेवरात लेकर गायब हो गए. गांव के दूसरे ग्रामीण सुरेंद्र कनौजिया कहते हैं कि जेब और बैग में रखे 15,000 रुपये और जेवरात चोर लेकर फरार हो गए हैं. मेरी पत्नी जब सुबह 4:00 बजे उठी तो उन्हें चोरी की घटना की जानकारी मिली. पुलिस को सूचना दी गई है.