सुलतानपुरःजिले के कुड़वार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल हत्या, चोरी और संगीन अपराधों में वांछित 25 हजार के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए इस अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
25 हजार का इनामिया गिरफ्तार
- मामला जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
- पुलिस ने 25 हजार का इनामिया सैफू को गिरफ्तार किया है.
- आरोपी के पास से चोरी की स्प्लेंडर बाइक, असलहा समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं.
- बरामदगी के पीछे एसओजी प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव व कुड़वार थाना प्रभारी अशोक सिंह की सक्रियता सामने आई है.
- फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.