उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सुलतानपुरः चोरी के वाहन के साथ 25000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार - चोरी के वाहन के साथ चोर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में चोरी के वाहन के साथ 25 हजार रुपए के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. फिलहाल आरोपी के खिलाफ न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

etv bharat
25000 का इनामिया गिरफ्तार.

By

Published : Jan 31, 2020, 3:54 AM IST

सुलतानपुरःजिले के कुड़वार थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल हत्या, चोरी और संगीन अपराधों में वांछित 25 हजार के इनामिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र से पकड़े गए इस अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.

25000 का इनामिया गिरफ्तार.

25 हजार का इनामिया गिरफ्तार

  • मामला जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र का है.
  • पुलिस ने 25 हजार का इनामिया सैफू को गिरफ्तार किया है.
  • आरोपी के पास से चोरी की स्प्लेंडर बाइक, असलहा समेत अन्य सामग्रियां बरामद की गई हैं.
  • बरामदगी के पीछे एसओजी प्रभारी अजय प्रताप सिंह यादव व कुड़वार थाना प्रभारी अशोक सिंह की सक्रियता सामने आई है.
  • फिलहाल न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- रायबरेली: महिला के साथ गैंगरेप के चारों आरोपी गिरफ्तार

इन दिनों कुख्यात बदमाशों के खिलाफ गिरफ्तारी अभियान चलाया गया है. इसी क्रम में स्वाट टीम व कुड़वार पुलिस की संयुक्त पहल से इस हत्या और चोरी के अभियुक्त को पकड़ा गया है. इस पर 25 हजार का इनाम घोषित था.
-शिवहरि मीणा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details